✍🏻 *हमारे समाज गांडा महासभा महिला विभाग शहर इकाई शपथ ग्रहण समारोह को प्रमुख समाचार पत्र पत्रिका, नवभारत, नई दुनिया, स्वतंत्र समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। प्रिंट मीडिया का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।*☘️🌺
*हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज की महिलाएं मंच पर दहाड़ रही है पहले मंच पर आने से डरती थी और आज दृश्य कुछ और है, पहले दबी, कुचली, शोषित वर्ग की थी और अब दबी, कुचली, शोषित वर्ग की आवाज बनकर न्याय दिला रही है*



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें