केंद्रीय गांडा महासभा के द्वारा आदर्श समाज की स्थापना किया जाना है जिसमें मातृशक्ति की भागीदारी जरूरी है। महासभा परिवार सदैव समाज में मातृ शक्ति को आगे पंक्ति मे लाया है और हमें मालूम है कि बिना महिला शक्ति के समाज को आदर्श समाज बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता महिला की सहभागिता से ही समाज में विकास होगा।
*हमारे समाज की महिलाएं पहले मंच पर आने से और लीडरशिप करने से डरती थी परंतु अब समय बदल रहा है हमारे समाज की महिलाएं भी सामने आ रही है और समाज के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है। बहुत ही गर्व का बात है कि हमारी समाज की मातृशक्ति हमारी माता बहने भी मंच पर दहाड़ने लगी हैं। आज महिला विभाग के शहर प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण हमारे समाज की महिलाओं को मंच पर देख कर बहुत खुशी हुई हम सभी मातृशक्ति को प्रणाम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आपका साथ और आपका विश्वास के साथ समाज आदर्श समाज बनेगा। मातृ शक्ति को नमन..*
समाज की महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाले गाँड़ा महासभा के *महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा छत्रिआ* ने अपने नेतृत्व में समाज की समस्याओं को चुनौती देने का संकल्प लिया है। महिला विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात से ही गाँड़ा समाज में एक नई चेतना देखने को मिली है, जो महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके अटल संकल्प को दर्शाती है। उनके नेतृत्व कौशल और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने जनसमुदाय को उनमें एक नई किरण दिखाई दे रही है।
*जय भीम, जय संविधान*
*जय जोहार, जय छत्तीसगढ़*
🙏🙏🙏🙏🙏
*बंटी निहाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष*
*केन्द्रीय गांडा महासभा*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें