आप सभी समाज जनों के हरसंभव प्रयास से अमलीडीह में समाज की बेटी वंदना बाग की लाश मिली थी जिसे निर्मम हत्या कर फेंका गया था मृतक के हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया है
मृतक वंदना बाग को न्याय दिलवाने के लिए गांडा समाज के द्वारा थाना राजेंद्र नगर में ज्ञापन दिया गया था।
आज समाज की बेटी वंदना बाग को न्याय मिला है और पीड़ित परिवार को क्षति पूर्ति अधिनियम, 2011 के प्रावधानों के तरह आर्थिक सहयोग मिल सके इसके लिए भी पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांडा समाज साथ है।
मृतक वंदना बाग के परिवार जनों ने आप सभी का धन्यवाद किया और कहा आप सभी अगर साथ न होते तो शायद यह सम्भव नहीं होता दुख की घड़ी में आप सभी एक परिवार की तरह खड़े रहे और हमें साहस दिया पुलिस प्रशासन का और गांडा महासभा महिला विभाग ओर पूरी टीम, महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ, युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, समाजसेवी आशीष तांडी, समाज सेवी प्रीतम महानंद, अभिमन्यु जगत, एडवोकेट आनंद मुंगरी पूरे गांडा समाज योगदान मिला आप सभी का आभार।
🙏🙏🙏
*सीमा छत्रिआ*
*महिला अध्यक्ष*
*केंद्रीय गांडा महासभा*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें