मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

गांडा समाज की बेटी, पीड़ित परिवारों के न्याय और क्षतिपूर्ति को लेकर थाना पहुँचे गांडा महासभा और सामाजिक नेता की टीम

 🔹 *गांडा समाज की बेटी, पीड़ित परिवारों के न्याय और क्षतिपूर्ति को लेकर थाना पहुँचे गांडा महासभा और सामाजिक नेता की टीम



* 🔹

रायपुर, विगत माह गांडा समाज की बेटी की लाश अमलीडीह में पुलिस कॉलोनी के पास मिली थी। पीड़ित परिवार के साथ पूर्व में राजेंद्र नगर थाना पहुंच कर गांडा महासभा महिला विभाग के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने राजेंद्र नगर थाना में ज्ञापन सौंपा गया था। विगत दिनों उक्त हत्या कांड में एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा गया है तथा दो आरोपी की तलाश जारी है। 

आज दिनांक 20/12/2025 को गांडा महासभा महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ, युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, सामाजिक नेता प्रीतम महानंद, एडवोकेट आनंद मुंगरी, पुरोहित क्षत्रिय पीड़ित परिवार के साथ आज राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा जी से मिलकर  न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने और मृतकों के परिजनों को त्वरित क्षतिपूर्ति राशि/ मुआवजा दिलाने कहा। राजेंद्र नगर पुलिस थाना पहुंचकर मामले के विवेचक से मुलाकात कर जांच की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने बताया कि एक आरोपी को जेल भेजा गया है और दो आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने आरोपियों को प्रकरण में  सजा दिलवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। 

एडवोकेट आनंद मुंगरी ने कहा पीड़ित परिवार को 'क्षतिपूर्ति अधिनियम, 2011' के प्रावधानों के तहत मृतकों के परिजनों की ओर से क्षतिपूर्ति राशि के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष बंटी निहाल  ने कहा, "यह न्याय की लड़ाई सिर्फ एक घर या परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। हम पीछे नहीं हटेंगे और न्याय लेकर रहेंगे। हमारी कोशिश है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव कानूनी मदद मिले।"

महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ ने कहा हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और हमें पूरी उम्मीद है कि समाज के पीड़ित परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।" गांडा समाज की पूरी महिलाएं पीड़ित परिवार के साथ है। इन्हे न्याय दिलाने जहां जाना होगा जायेंगे। 

सामाजिक नेता प्रीतम महानंद ने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ है और जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पूरा गांडा समाज एक साथ है।

गांडा समाज की बेटी, पीड़ित परिवारों के न्याय और क्षतिपूर्ति को लेकर थाना पहुँचे गांडा महासभा और सामाजिक नेता की टीम जिसमें प्रमुख रूप से महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ, युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, सामाजिक नेता प्रीतम महानंद, एडवोकेट और सामाजिक नेता आनंद मुंगरी, गीता सोनी, प्रिय बाग, पुरोहित क्षत्रिय, सागर बाग, विश्वनाथ बाग एवं पीड़ित परिवार पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं: