और अब आगे....
अंशुल शर्मा जी ने फाइल बनाकर अपर आयुक्त आशीष टिकरिया जी ने आयुक्त सर से साइन करवा कर फाइल को पास करवाया और टेन्डर लगवाया, ठेकेदार गणेश भैया को काम मिला फाइल तो चल रहा था परंतु गणेश भैया ने जल्द से जल्द काम पूरा करने कार्य को शुरू किया और पाइपलाइन के माध्यम से पीने की पानी लोगों के घरों तक पहुंचा इसमें एक तकलीफ आ रही थी कि हम किचन में पानी की व्यवस्था चाह रहे थे, परंतु तेलीबांधा बीएसयुपी के ब्लॉक की संरचना के हिसाब से पीने का पानी किचन तक नहीं पहुंच पा रहा था मैंने कहा की हमारा मेन उदेश्य पानी ऊपर घर तक पहुंच जाए.
ठेकेदार ने पूरा सहयोग किया और जल्दी पाइपलाइन की गई पर एक समस्या और आ रही थी पानी की व्यवस्था ऊपर टंकी में पानी दे रहे थे तो नीचे पीने का पानी नहीं हो पा रहा था टंकी में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता थी. अब क्या करें समझ नहीं आ रहा था.
सब इंजीनियर अंशुल शर्मा जी से चर्चा करने पर इसका रास्ता निकाला गया कि नये बनी श्याम नगर पानी टंकी से बीएसयुपी में पानी टंकी पर पानी की सप्लाई दिया जाए जिससे पानी की यह समस्या समाप्त हो सके. परंतु तत्कालीन पार्षद कचरू साहू नहीं चाहते थे कि श्याम नगर पानी टंकी से बीएसयुपी में पानी मिले.
फिर क्या था मैं भी जिद्दी था मैं भी ठान लिया था कि पानी तो लेकर रहूंगा. अंशुल शर्मा जी अमृत मिशन के इंजीनियर थे तो फाइल बनाने में दिक्कत नहीं हुआ और पाइप लाइन बिछाया गया तत्कालीन पार्षद महोदय को भी पता नहीं चला कि यह कैसे हो गया.
हमारी मेहनत रंग लाई और हमें श्याम नगर नई पानी टंकी से बीएसयुपी में पाइपलाइन के द्वारा पानी उपलब्ध हो गया अब क्या था फिर पाइपलाइन चालू करने की देरी थी. तब तक चुनाव का समय आ गया. आचार संहिता के पहले अपनी चालू करने की समस्या थी.
फिर क्या था हमें माननीय पार्षद महोदय अजीत कुकरेजा जी का मदद मिला और हमने पीने का पानी चुनाव से पहले चालू करवा लिया जिसका फायदा भी अजीत कुकरेजा जी को पार्षद चुनाव में मिला पार्षद अजीत कुकरेजा जी ने लगातार चुनाव के पहले ही बीएसयुपी कॉलोनी में काम करवाना चालू कर दिया था. चुनाव में पार्षद अजीत कुकरेजा जी ने सभी का दिल जीता चुनाव भी.
अजीत कुकरेजा जी के पार्षद बनने के बाद बीएसयुपी कॉलोनी का अधिकतर काम आसानी से हो रहा था, संघर्ष करना नहीं पड़ रहा था इस कार्य में जितने भी साथियों का साथ मिला और अधिकारियों का साथ मिला और पार्षद अजीत कुकरेजा जी का पूरा सहयोग मिला हम सभी कॉलोनी वासी सदैव जिसने हमें सहयोग किया सभी अधिकारियों और पार्षद अजीत कुकरेजा जी के आभारी रहेंगे.
बस यही थी बीएसयुपी कॉलोनी में पीने की पानी की व्यवस्था, कैसे पाइपलाइन बिछा, कैसे श्याम नगर पानी टंकी से पानी की व्यवस्था किया गया, आप लोगों के सामने हैं. फिर मिलेंगे...
बंटी निहाल की कलम से...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें