सोमवार, 16 मई 2011

नहीं उठ रहा मलबा, अधर में योजना


              रायपुर। नगर निगम प्रशासन तेलीबांधा तालाब के किनारे खाली कराई गई बस्तियों का मलबा अब तक नहीं उठा सका है। समय पर मलबा नहीं उठा तो प्रोजेक्ट में देरी होने की आशंका है।  पंडित जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के बीएसयूपी योजना के तहत तेलीबांधा तालाब के किनारे 24 करोड़ की लागत से गरीबों के लिए पक्के मकान बनाए जाने हैं। इसके लिए 800 से अधिक परिवारों को बोरियाकला स्थित ट्रांजिट होस्टल में शिफ्ट किया गया है। मकानों का लाखों टन मलबा तालाब किनारे ही पड़ा हुआ है। जब तक मलबा नहीं हटाया जाएगा, आगे का काम शुरू नहीं हो पाएगा। बारिश आने से काम पूरी तरह प्रभावित हो सकता है। इससे पक्के फ्लैट बनाने की योजना पर पानी फिर सकता है।
15 दिन में हटेगा मलबा - हफ्ते भर पहले तेलीबांधा तालाब के सारे अवैध मकानों को गिराने के बाद मलबा जस का तस पड़ा हुआ है। अफसरों ने दावा किया था कि बारिश से पहले मलबा हट जाएगा। मलबा हटने के बाद बारिश खत्म होते ही खुदाई व सौंदर्यीकरण का काम होगा। मगर मलबा नहीं हटा। एडिशनल कमिश्नर तारण सिन्हा का कहना है कि अगले पंद्रह दिन के अंदर तालाब के चारों ओर का मलबा हटा लिया जाएगा। इसके बाद गहरीकरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

isi tarah se time pass karna hai our kya