सोमवार, 16 मई 2011

तेलीबांधा तालाब प्रोजेक्ट तालाब का सौन्दयाकरण


        तेलीबांधा तालाब के किनारे बनने वाले बीएसयूपी प्रोजेक्ट की तर्ज पर ही गरीबों के मकान बन आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने जेएनएनयूआरएम योजना के तहत राजधानी को स्लम फ्री करने के लिए बीएसयूपी के इनसीटू मकान बनाकर दिए जाने हैं। 
         देश के अधिकांश शहरों में बीएसयूपी के प्रोजेक्ट फेल हो रहे थे। लेकिन तेलीबांधा तालाब के बीएसयूपी प्रोजेक्ट में व्यवस्थापन का रास्ता साफ हो जाने के बाद रायपुर को स्लम फ्री बनाने की योजना को लेकर सरकार भी उत्साहित है। आला अधिकारी तो तेलीबांधा प्रोजेक्ट को रोल मॉडल की तरह देशभर में प्रचारित करने तक का मंथन कर रहे हैं। अफसर खुद तेलीबांधा तालाब के व्यवस्थापन में मिली सफलता से अचंभित हैं। बिना किसी खास विरोध के लोगों की शिफ्टिंग हो जाने के बाद शहर में तेरह अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट लाने पर काम शुरू कर दिया गया है। 
         झुग्गी बस्तियों को पहले चरण में लिया गया है। इनको शिफ्ट करके कुछ स्थानों पर इनसीटू प्रोजेक्ट व कुछ जगहों पर सड़क व ग्रीन बेल्ट डेवलप किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं: