रविवार, 25 अगस्त 2019

नुआखाई महोत्सव 2019 के लिए सासंकृतिक कार्यक्रमों का आडिशन हुआ

◆ नुआखाई महोत्सव 2019 के लिए सासंकृतिक कार्यक्रमों का आडिशन हुआ.

◆ बड़ी संख्या मे शामिल हुए कलाकार

◆ आडिशन लेनें 5 सदस्यों की समिति बनी मुख्य निर्णायक सदस्य जन्मजय सोना बने

रायपुर. आज दिनांक 25 अगस्त 2019 नुआखाई महोत्सव 2019 के लिए सासंकृतिक कार्यक्रमों मे भाग लेनें के लिए कलाकारों आडिशन जे.एन.पाण्डेय स्कूल के आडिटोरियम हाल मे संपन्न हुआ। जिसमें गांडा समाज के बच्चे जो कला के क्षेत्र से जुड़े हैं। बड़ी संख्या मे भाग लिया जिन्हे देखने के लिए बड़ी संख्या मे दर्शक भी उस्थित थे. कलाकारों मे उत्साह देखने को मिला।
आडिशन के लिए गांडा महासभा के द्वारा 5 सदस्यों की समिति बनाई जिसमेँ मुख्य निर्णायक एडवोकेट  जन्मजय सोना बने.
गांडा महासभा के मुख्य आयोजन नुआखाई महोत्सव 2019 के संचालन करने. सदस्यों का चयन किया गया एवं नये सदस्यों को मंच संचालन करने का गुर संयोजक रघुचंद निहाल के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया. गांडा महासभा के सदस्यों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
इस आयोजन मे संयोजक रघुचंद निहाल, अध्यक्ष राजेश दीप, उपाध्यक्ष नारायण बाग, महासचिव राजमोहन बाग, महामंत्री कमने सोना, प्रमुख सचिव डमरूधर दीप, एडवोकेट जन्मजय सोना, युवा अध्यक्ष बसंत बाग, शहर अध्यक्ष बंटी निहाल, संतोष निहाल, सुशील दीप, हरिचरण महानंद, मंगल क्षत्री, दिनेश तांडी, आनंद नायक,आलेख बाग, सहदेव सोनी, कुंजीलाल, हीराधर सोनी, भास्कर नायक, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: