*रायपुर महापौर से मांग सफाईकर्मी को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाया जाये*
बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे सफाईकर्मी, उनकी सेहत सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में गांडा महासभा प्रदेश युवा अध्यक्ष बंटी निहाल ने रोष जताते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर को गरीब सफाई कर्मचारियों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्हें समय-समय पर रैनकोट, मास्क, गलब्स व जूते दिए जाने चाहिए जिससे कि वह गंभीर बीमारियों से बच सके. शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम रायपुर के ७० वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात कर रखे हैं। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के शहर की गंदगी को साफ कर रहे हैं। विभाग द्वारा एवं सफाई ठेकेदारों के द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों में गंभीर बीमारी लगने का भय हर समय-समय बना रहता है। सफाई कर्मियों की बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर साफ सफाई करने की उनकी मजबूरी बनी हुई है.
नगर निगम रायपुर के 70 वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात है पर जरूरी संसाधनों के बिना ही शहर को साफ व स्वच्छ बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा इन कर्मचारियों को बदबू से बचाव के लिए न मॉस्क दिया गया है और न हीं समय पर ,जूते और ग्लब्स दिए गए हैं । ये लोग जो कपड़े पहनकर घर से निकलते है और शहर का कचरा साफ कर उन्हीं कपड़ों में घर लौट जाते हैं। जिसके कारण गंदगी के संक्रमित कीटाणु इनके घरों तक पहुंच जाते हैं।
सिविल लाइन वार्ड के गंदे नाले की साफ-सफाई के दौरान नाले में उतरे सफाई कर्मचारियों के पास ना तो जूते थे और ना ही उनके हाथों पर ग्लब्स लगे थे और न हीं मुंह पर मास्क पहने थे. ऐसे में गरीब सुरक्षा कर्मचारियों की सेहत के साथ नगर निगम रायपुर व प्रशासन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में बंटी निहाल ने रोष जताते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर और सफाई ठेकेदारों को गरीब सफाई कर्मचारियों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्हें समय-समय पर मास्क ,गलब्स व जूते दिए जाने चाहिए जिससे कि वह गंभीर बीमारियों से बच सके।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की गंदगी को साफ करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मास्क, दस्ताने, एप्रिन, कैप, बूट सहित अन्य उपकरण दिए जाने चाहिए, लेकिन नगर निगम ठेकेदारों की अनदेखी से शहर में कार्यरत किसी भी सफाई कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण समय पर नहीं दिया जाता। जबकि नगर निगम रायपुर के पास पर्याप्त बजट है। हम नगर निगम रायपुर महापौर से निवेदन करते है की बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे सफाईकर्मी सेहत सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न किया जाये और उन्हें तत्काल सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाया जाये.
बंटी निहाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष, गांडा महासभा
