उत्कल दिवस संबलपुरी स्टार रुकू सोना का प्रोग्राम देखकर हमारे एक मित्र ने मुझसे कहा आपने बीएसयुपी कॉलोनी तेलीबांधा में रूकू सोना, मोतीलाल बाग का बहुत अच्छा कार्यक्रम करवाया था, शानदार प्रोग्राम था। तभी मुझे वह पल याद आ गया आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं -
यह उस समय की बात है जब कोरोना कॉल अपने अंतिम दौर पर था और इतने साल कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के बाद पुनः जीवनचार्य प्रारंभ हो गई थी उसे समय मनोरंजन के माध्यम से थोड़ा आमजनों को प्रसन्नता दिलाने एक आयोजन करने की सोची और कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें संबलपुरी सुपरस्टार रुकू सोना एवं कॉमेडी किंग मोतीलाल बाग ने अपनी प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल उत्साह और संगीत में हो चुका था।
मैं जब इस प्रोग्राम की रूपरेखा बनाई थी जब सोचा था तब नहीं मालूम था कि यह प्रोग्राम इतना हिट हो जाएगा। कार्यक्रम के अतिथि तत्कालीन महापौर एजाज ढेबर जी और वार्ड के पार्षद अजीत कुकरेजा जी एवं समाज के गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति रही। मैंने तो बस एक छोटे से प्रोग्राम की कल्पना की थी पर प्रोग्राम जैसे-जैसे समय बितता गया कार्यक्रम भव्य रूप लेता गया।
सबसे पहले कार्यक्रम के लिए हमारे यहां के कलाकार छोटे भाई जतिन तांडी से चर्चा किया जतिन नया कलाकार था उसने अपने साथियों के साथ कार्यक्रम करने की बात किया और सभी ने संबलपुरी सुपरस्टार के साथ कार्यक्रम करने उत्साहित थे। जब मैं भाई रुकू सोना से चर्चा किया कार्यक्रम के लिए तो पहले उन्होंने मना कर रहे थे कि नए लोग के साथ काम कैसे होगा मुझे नहीं पता कैसे बजाएंगे।
मैंने भाई बी गणेश राव डायरेक्टर बालाजी प्रोडक्शन हाउस की मदद से रुकू सोना जी को मनवा लिया कि आप यह कार्यक्रम जतिन और उनके टीम के साथ कीजिए रुकू भाई भी मान गए..
यह तो हो गया कलाकार और साथी कलाकार उनकी तैयारी। अब बचा मंच और साउंड और लाइट की व्यवस्था। मंच और किराया भंडार के लिए मैंने हमारे बड़े भाई मोहन बुधोलिया जी को काम दिया और साउंड के लिए नेशनल साउंड वाले से भाई रिकी मोहन बाग की मदद से नेशनल साउंड को फाइनल किया। अब बचा लाइट की व्यवस्था इसके लिए मैंने सौरभ नायक की मदद से उनके मित्र जो लाइट का काम करते हैं उनकी मदद ली और हो गया कार्यक्रम की तैयारी।
कार्यक्रम की शुरुआत मैं नहीं सोचा था कि मोतीलाल बाग जी को बुलवाकर कार्यक्रम करूंगा परंतु समय और स्थिति के हिसाब से मोतीलाल बाग जी भी पहुंचे रुकू सोना और मोतीलाल बाग जी की जुगलबंदी से कार्यक्रम सुपर डुपर हिट हो गया। आज भी उस कार्यक्रम की यूट्यूब में लाखों व्यूवर्स है।
कार्यक्रम करने में कितना मेहनत लगता है कितना पैसा लगता है जो करता है उसे मालूम है किराए भंडार मोहन बुधेलिया जी का पेमेंट मैं साल भर बात किया था और उनसे वाद विवाद भी बढ़ गया था।
लाइट वाले का पेमेंट भी दो-तीन महीने बाद किया था। खैर अंत भला तो सब भला कार्यक्रम हिट हुआ और कार्यक्रम के अतिथिगण और आमजन सभी उत्साहित हुए और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया अतिथि एजाज ढेबर ने कहा कोरोना काल, महामारी के बाद या पहला शानदार कार्यक्रम हुआ लोगों की खुशी देखते बन रही है।
उक्त कार्यक्रम को सफल करने में जतिन तांडी और उनकी टीम भाई बी गणेश राव एवं पार्षद अजीत कुकरेजा जी का भरपूर सहयोग मिला आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद आभार...
आज भी मुझे पार्षद अजीत कुकरेजा जी कहते है इतना स्टैमिना लाते कहां से हो?
यह सही है, कि मैं जो सोचता हूं उसे पूरी शिद्दत के साथ करता हूं और जो जिम्मेदारी मिलती है उसे पूरा करता हूं।
सफल कार्यक्रम करने के बाद महापौर एजाज ढेबर जी ने बीएसयुपी कॉलोनी में कार्य करवाने की घोषणा की जिसकी जानकारी अगले भाग में दूंगा...