मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

*गांड़ा महासभा ने समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों प्रदीप क्षत्रिय, बोस्टो ताडी, चिन्मय जगत का सम्मान किया*

 *समाज के बच्चों के प्रतिभा को निखारेगी केंद्रीय गांडा महासभा* 


*गांड़ा महासभा ने समाज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों प्रदीप क्षत्रिय, बोस्टो ताडी, चिन्मय जगत का सम्मान किया*




=============================

विगत दिनों गांडा समाज की केंद्रीय संस्था गांडा महासभा के द्वारा गांडा समाज के प्रतिभाशाली उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें गुढ़ियारी निवासी प्रदीप छतरी जिन्होंने पहलवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मेडल हासिल किया आकाशवाणी निवासी बोस्टो टांडी जिन्होंने फुटबॉल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, गीता नगर निवासी चिन्मय जगत जिन्होंने करने में गोल्ड मेडल हासिल किया।


इन सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को  प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इन्हों ने प्रतियोगिताओं मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करके पदक हासिल कर हम सभी प्रदेशवासियों सहित  समाज का भी  मान-सम्मान एवं गौरव बढ़ाया है। 


इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गांडा महासभा अध्यक्ष नारायण बाग ने समाज युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण का परिणाम है। 


        *बंटी निहाल*

   *प्रदेश युवा अध्यक्ष* 

*केंद्रीय गांडा महासभा*


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

मृतक के हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया

आप सभी समाज जनों के हरसंभव प्रयास से अमलीडीह में समाज की बेटी वंदना बाग की लाश मिली थी जिसे निर्मम हत्या कर फेंका गया था मृतक के हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया है


मृतक वंदना बाग को न्याय दिलवाने के लिए गांडा समाज के द्वारा थाना राजेंद्र नगर में ज्ञापन दिया गया था। 

आज समाज की बेटी वंदना बाग को न्याय मिला है और पीड़ित परिवार को क्षति पूर्ति अधिनियम, 2011 के प्रावधानों के तरह आर्थिक सहयोग मिल सके इसके लिए भी पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांडा समाज साथ है। 

मृतक वंदना बाग के परिवार जनों ने आप सभी का धन्यवाद किया और कहा आप सभी अगर साथ न होते तो शायद यह  सम्भव  नहीं होता दुख की घड़ी में आप सभी एक परिवार की तरह खड़े रहे और हमें साहस दिया पुलिस प्रशासन का और गांडा महासभा महिला विभाग ओर पूरी टीम, महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ, युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, समाजसेवी आशीष तांडी, समाज सेवी प्रीतम महानंद, अभिमन्यु जगत, एडवोकेट आनंद मुंगरी पूरे गांडा समाज योगदान मिला आप सभी का आभार। 

🙏🙏🙏


     *सीमा छत्रिआ* 

    *महिला अध्यक्ष*

*केंद्रीय गांडा महासभा*

गांडा समाज की बेटी, पीड़ित परिवारों के न्याय और क्षतिपूर्ति को लेकर थाना पहुँचे गांडा महासभा और सामाजिक नेता की टीम

 🔹 *गांडा समाज की बेटी, पीड़ित परिवारों के न्याय और क्षतिपूर्ति को लेकर थाना पहुँचे गांडा महासभा और सामाजिक नेता की टीम



* 🔹

रायपुर, विगत माह गांडा समाज की बेटी की लाश अमलीडीह में पुलिस कॉलोनी के पास मिली थी। पीड़ित परिवार के साथ पूर्व में राजेंद्र नगर थाना पहुंच कर गांडा महासभा महिला विभाग के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने राजेंद्र नगर थाना में ज्ञापन सौंपा गया था। विगत दिनों उक्त हत्या कांड में एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा गया है तथा दो आरोपी की तलाश जारी है। 

आज दिनांक 20/12/2025 को गांडा महासभा महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ, युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, सामाजिक नेता प्रीतम महानंद, एडवोकेट आनंद मुंगरी, पुरोहित क्षत्रिय पीड़ित परिवार के साथ आज राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा जी से मिलकर  न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने और मृतकों के परिजनों को त्वरित क्षतिपूर्ति राशि/ मुआवजा दिलाने कहा। राजेंद्र नगर पुलिस थाना पहुंचकर मामले के विवेचक से मुलाकात कर जांच की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने बताया कि एक आरोपी को जेल भेजा गया है और दो आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने आरोपियों को प्रकरण में  सजा दिलवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। 

एडवोकेट आनंद मुंगरी ने कहा पीड़ित परिवार को 'क्षतिपूर्ति अधिनियम, 2011' के प्रावधानों के तहत मृतकों के परिजनों की ओर से क्षतिपूर्ति राशि के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे। 

इस मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष बंटी निहाल  ने कहा, "यह न्याय की लड़ाई सिर्फ एक घर या परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। हम पीछे नहीं हटेंगे और न्याय लेकर रहेंगे। हमारी कोशिश है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव कानूनी मदद मिले।"

महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ ने कहा हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और हमें पूरी उम्मीद है कि समाज के पीड़ित परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।" गांडा समाज की पूरी महिलाएं पीड़ित परिवार के साथ है। इन्हे न्याय दिलाने जहां जाना होगा जायेंगे। 

सामाजिक नेता प्रीतम महानंद ने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ है और जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पूरा गांडा समाज एक साथ है।

गांडा समाज की बेटी, पीड़ित परिवारों के न्याय और क्षतिपूर्ति को लेकर थाना पहुँचे गांडा महासभा और सामाजिक नेता की टीम जिसमें प्रमुख रूप से महिला अध्यक्ष सीमा छत्रिआ, युवा अध्यक्ष बंटी निहाल, सामाजिक नेता प्रीतम महानंद, एडवोकेट और सामाजिक नेता आनंद मुंगरी, गीता सोनी, प्रिय बाग, पुरोहित क्षत्रिय, सागर बाग, विश्वनाथ बाग एवं पीड़ित परिवार पहुंचे।

जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान हेतु संयुक्त संघर्ष समिति का गठन हुआ

 *️⃣ *जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान हेतु संयुक्त संघर्ष समिति का गठन हुआ



*


🔥 *1950 cut of date की जरूरत नहीं, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, उत्तराखंड की तरह छत्तीसगढ़ में भी बने जाति प्रमाण पत्र*🔥


*️⃣ *रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल हुए।*   


केंद्रीय गांड़ा महासभा के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान महाबैठक में प्रथम चरण, द्वितीय चरण महाबैठक जिसमें निर्णय सर्वसम्मति से लेकर संयुक्त समिति का गठन किया गया।


 बैठक में सर्वसम्मति से जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान संयुक्त बैठक में संगठन का नाम छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र समस्या एवं समाधान संयुक्त संघर्ष समिति रखने का निर्णय लेकर आगामी संघर्ष करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जिसमें 


संगठन का नाम *छत्तीसगढ़ जाति प्रमाण पत्र समस्या एवं समाधान संयुक्त संघर्ष समिति*


संरक्षक -प्रोफेसर एस के जाधव

अध्यक्ष -रघु चंद निहाल 

सचिव - संतोष बोरकर 

सलाहकार- डी पी लोन्हारे

 बी पी वासनिक 

डॉक्टर के एल टांडेकर


संयुक्त संघर्ष समिति में सदस्य 

*_गाड़ा समाज_* रघुचंद निहाल, जन्मेजय सोना, बंटी निहाल


*मांग मातंग समाज* अजय गोफने, मोहन राव उनके


 *डोमार समाज* जय गोविंद बेरिया, संजीव खुदशाह, निलेश लंगोटे


 *घासी घासिया समाज* शत्रुघ्न सोनी, रघुराम सिंधु, उपेन्द्र जगत


 *रविदासिया समाज* श्रीमती आशा मनघटे, अरविंद कुंभरे


 *महार समाज* संतोष बोरकर, यशवंत ठाकरे, प्रमोद वासनिक, संतोष भाला धरे, रविंद्र रामटेके, पीयूष उईके, संतोष बौद्ध, निलेश ठावरे


 *मक्खियार समाज* राजू भारतवासी, विक्रम त्यागी


 बैठक में प्रमुखरूप से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर एवं अन्य वंचित समाज के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही।


*जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है जिनके मार्ग दर्शन में आगे की लड़ाई संयुक्त संघर्ष समिति (गांडा समाज,महार समाज, घासी- घसीया समाज, मोची समाज, डोमार समाज, मेहर समाजएवं अन्य वंचित समाज ) सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने तैयार है।*



*संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।*


सूचनार्थ...


         *बंटी निहाल*

    *प्रदेश युवा अध्यक्ष*

*केंद्रीय गांडा महासभा*

जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान हेतु आगामी बैठक हेतु एडवोकेट जन्मजेय सोना जी के साथ मिलकर चर्चा किया*

 *️⃣ *जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान हेतु आगामी बैठक हेतु एडवोकेट जन्मजेय सोना जी के साथ मिलकर चर्चा किया*



*️⃣ *आगामी दिनांक 18/12/2025 को संयुक्त समिति विशेष बैठक वृन्दावन हॉल रायपुर में समय 12 से 4 जिसमें दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल होंगे।*   

*संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।*


सूचनार्थ...


         *बंटी निहाल*

    *प्रदेश युवा अध्यक्ष*

*केंद्रीय गांडा महासभा*

⚡️ *Media Coverage*⚡️





✍🏻 *हमारे समाज गांडा महासभा महिला विभाग शहर इकाई शपथ ग्रहण समारोह को प्रमुख समाचार पत्र पत्रिका, नवभारत, नई दुनिया, स्वतंत्र समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। प्रिंट मीडिया का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।*☘️🌺


*हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज की महिलाएं मंच पर दहाड़ रही है पहले मंच पर आने से डरती थी और आज दृश्य कुछ और है, पहले दबी, कुचली, शोषित वर्ग की थी और अब दबी, कुचली, शोषित वर्ग की आवाज बनकर न्याय दिला रही है*

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे सफाईकर्मी : सेहत सुरक्षा के साथ खिलवाड़

*बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे सफाईकर्मी : सेहत सुरक्षा के साथ खिलवाड़*
*रायपुर महापौर से मांग सफाईकर्मी को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाया जाये*
बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे सफाईकर्मी, उनकी सेहत सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में गांडा महासभा प्रदेश युवा अध्यक्ष बंटी निहाल ने रोष जताते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर को गरीब सफाई कर्मचारियों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्हें समय-समय पर रैनकोट, मास्क, गलब्स व जूते दिए जाने चाहिए जिससे कि वह गंभीर बीमारियों से बच सके. शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम रायपुर के ७० वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात कर रखे हैं। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के शहर की गंदगी को साफ कर रहे हैं। विभाग द्वारा एवं सफाई ठेकेदारों के द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों में गंभीर बीमारी लगने का भय हर समय-समय बना रहता है। सफाई कर्मियों की बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर साफ सफाई करने की उनकी मजबूरी बनी हुई है.
नगर निगम रायपुर के 70 वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात है पर जरूरी संसाधनों के बिना ही शहर को साफ व स्वच्छ बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा इन कर्मचारियों को बदबू से बचाव के लिए न मॉस्क दिया गया है और न हीं समय पर ,जूते और ग्लब्स दिए गए हैं । ये लोग जो कपड़े पहनकर घर से निकलते है और शहर का कचरा साफ कर उन्हीं कपड़ों में घर लौट जाते हैं। जिसके कारण गंदगी के संक्रमित कीटाणु इनके घरों तक पहुंच जाते हैं।
सिविल लाइन वार्ड के गंदे नाले की साफ-सफाई के दौरान नाले में उतरे सफाई कर्मचारियों के पास ना तो जूते थे और ना ही उनके हाथों पर ग्लब्स लगे थे और न हीं मुंह पर मास्क पहने थे. ऐसे में गरीब सुरक्षा कर्मचारियों की सेहत के साथ नगर निगम रायपुर व प्रशासन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में बंटी निहाल ने रोष जताते हुए कहा कि नगर निगम रायपुर और सफाई ठेकेदारों को गरीब सफाई कर्मचारियों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्हें समय-समय पर मास्क ,गलब्स व जूते दिए जाने चाहिए जिससे कि वह गंभीर बीमारियों से बच सके।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की गंदगी को साफ करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मास्क, दस्ताने, एप्रिन, कैप, बूट सहित अन्य उपकरण दिए जाने चाहिए, लेकिन नगर निगम ठेकेदारों की अनदेखी से शहर में कार्यरत किसी भी सफाई कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण समय पर नहीं दिया जाता। जबकि नगर निगम रायपुर के पास पर्याप्त बजट है। हम नगर निगम रायपुर महापौर से निवेदन करते है की बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे सफाईकर्मी सेहत सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न किया जाये और उन्हें तत्काल सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाया जाये.
 बंटी निहाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष, गांडा महासभा

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

केंद्रीय संस्था गांडा महासभा के पहल पर संयुक्त समिती का गठन।




 *️⃣

केंद्रीय संस्था गांडा महासभा के पहल पर संयुक्त समिती का गठन।

*सड़क से लेकर न्यायालय तक बनेगी रणनीति।*

सम्मानित सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों,

गाँड़ा समाज के सदस्यों के सामने जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। 1950 से पूर्व के दस्तावेजों की अनिवार्यता इस प्रक्रिया को और भी जटिल बना देती है। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु केंद्रीय गांड़ा महासभा के नेतृत्व में महाबैठक में प्रथम चरण में जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी किया गया एवं सुगम बनाने तथा जाति प्रमाण पत्र न बन पाने के समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया था। द्वितीय चरण का महाबैठक में समाधान के विषय में किया गया जिसमें संयुक्त समिति बनाकर रणनीति तैयार करने की बात की गई थी। जाति प्रमाण पत्र समाधान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। मोची समाज, डोमार समाज, घासी-घसीया समाज, बौद्ध समाज, गांडा समाज एवं अन्य वंचित समाज को मिलाकर एक संयुक्त समिति बनाया गया है। जाति प्रमाण पत्र के समाधान के लिए संयुक्त समिति अब निर्णायक मोड पर है। सड़क से लेकर न्यायालय तक की रणनीति बनाई जा रही है। जिसे आगामी दिनों में विस्तार पूर्वक समाजजनों को बताया जाएगा।


जाति प्रमाण पत्र समस्या और समाधान के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है जिनके मार्ग दर्शन में आगे की लड़ाई संयुक्त समिति (गांडा समाज, घासी घसीया समाज, मोची समाज, डोमार समाज, बौद्ध समाज, वंचित समाज ) सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने तैयार है। 


*जाति प्रमाण पत्र सम्बन्धी मुख्य समस्याएँ और संभावित समाधान इसके निराकरण के लिए कानूनी सुधार और प्रशासनिक सरलीकरण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। हम स्टेप बाई स्टेप कार्ययोजना के तहत इस मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें जनजागरुकता से लेकर नीतिगत स्तर पर हस्तक्षेप तक शामिल है।*

 

इस जनहित के आंदोलन में मजबूती प्रदान करेंगे। हम समाज के तमाम संगठन, नेता, राजनेता को अपील करते है कि एकजुटता दिखाए और समाज की जटिल समस्या के समाधान के लिए एक हो जाए...


*संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।*

*गाँड़ा समाज के प्रगति में एक नया अध्याय लिखेगा गाँड़ा महासभा महिला विभाग*


केंद्रीय गांडा महासभा के द्वारा आदर्श समाज की स्थापना किया जाना है जिसमें मातृशक्ति की भागीदारी जरूरी है। महासभा परिवार सदैव समाज में मातृ शक्ति को आगे पंक्ति मे लाया है और हमें मालूम है कि बिना महिला शक्ति के समाज को आदर्श समाज बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता महिला की सहभागिता से ही समाज में विकास होगा।


*हमारे समाज की महिलाएं पहले मंच पर आने से और लीडरशिप करने से डरती थी परंतु अब समय बदल रहा है हमारे समाज की महिलाएं भी  सामने आ रही है और समाज के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है। बहुत ही गर्व का बात है कि हमारी समाज की मातृशक्ति हमारी माता बहने भी मंच पर दहाड़ने लगी हैं। आज महिला विभाग के शहर प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण हमारे समाज की महिलाओं को मंच पर देख कर बहुत खुशी हुई हम सभी मातृशक्ति को प्रणाम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आपका साथ और आपका विश्वास के साथ समाज आदर्श समाज बनेगा। मातृ शक्ति को नमन..* 

     

समाज की महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाले गाँड़ा महासभा के *महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा छत्रिआ* ने अपने नेतृत्व में समाज की  समस्याओं को चुनौती देने का संकल्प लिया है। महिला विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात से ही गाँड़ा समाज में एक नई चेतना देखने को मिली है, जो महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके अटल संकल्प को दर्शाती है। उनके नेतृत्व कौशल और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने जनसमुदाय को उनमें एक नई किरण दिखाई दे रही है।


   *जय भीम, जय संविधान* 

*जय जोहार, जय छत्तीसगढ़*

       🙏🙏🙏🙏🙏


*बंटी निहाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष* 

      *केन्द्रीय गांडा महासभा*

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

सविधान दिवस 2025


🔥 *महिला विभाग द्वारा आयोजित सविधान दिवस


एवं महिला विभाग प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह, 26नवम्बर 2025, वृन्दावन हॉल रायपुर 6 बजे से आप सभी का स्वागत है*


भारतीय महिलाओं की स्थिति आज के परिदृश्य में भी पूर्णतः अच्छी नहीं कही जा सकती। हम सभी जानते है, पूरी दुनिया में सभी धर्मो एवं संस्कृतियों द्वारा महिलाओं को हमेशा पुरुष से निम्न आंका गया। कभी उन्हें पूर्ण रूप से स्वछंद रहने एवं उन्हें उनकी क्षमता अनुसार पुरुष के बराबर सम्मान एवं अधिकार से वंचित रखा गया। उन्हें सिर्फ परिवार के बच्चो के पालन पोषण तक सीमित रखा गया।


केंद्रीय गांडा महासभा के द्वारा आदर्श समाज की स्थापना किया जाना है जिसमें मातृशक्ति की भागीदारी जरूरी है। महासभा परिवार सदैव समाज में मातृ शक्ति को आगे पंक्ति मे लाया है और हमें मालूम है कि बिना महिला शक्ति के समाज को आदर्श समाज बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता महिला की सहभागिता से ही समाज में विकास होगा।


हमारे समाज की महिलाएं पहले मंच पर आने से और लीडरशिप करने से डरती थी परंतु अब समय बदल रहा है हमारे समाज की महिलाएं भी  सामने आ रही है और समाज के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है। बहुत ही गर्व का बात है कि हमारी समाज की मातृशक्ति हमारी माता बहने भी मंच पर दहाड़ने लगी हैं। हम सभी मातृशक्ति को प्रणाम करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आपका साथ और आपका विश्वास के साथ समाज आदर्श समाज बनेगा। मातृ शक्ति को नमन.. 


   *जय भीम, जय संविधान* 

*जय जोहार, जय छत्तीसगढ़*

       🙏🙏🙏🙏🙏


*बंटी निहाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष* 

      *केन्द्रीय गांडा महासभा*

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

तेलीबांधा मे संबलपुरी स्टार रुकू सोना, मोतीलाल बाग का प्रोग्राम की कहानी

उत्कल दिवस संबलपुरी स्टार रुकू सोना का प्रोग्राम देखकर हमारे एक मित्र ने मुझसे कहा आपने बीएसयुपी कॉलोनी तेलीबांधा में रूकू सोना, मोतीलाल बाग का बहुत अच्छा कार्यक्रम करवाया था, शानदार प्रोग्राम था।  तभी मुझे वह पल याद आ गया आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं - 

यह उस समय की बात है जब कोरोना कॉल अपने अंतिम दौर पर था और इतने साल कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के बाद पुनः जीवनचार्य प्रारंभ हो गई थी उसे समय मनोरंजन के माध्यम से थोड़ा आमजनों को प्रसन्नता दिलाने एक आयोजन करने की सोची और कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें संबलपुरी सुपरस्टार रुकू सोना एवं कॉमेडी किंग मोतीलाल बाग ने अपनी प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल उत्साह और संगीत में हो चुका था।

मैं जब इस प्रोग्राम की रूपरेखा बनाई थी जब सोचा था तब नहीं मालूम था कि यह प्रोग्राम इतना हिट हो जाएगा। कार्यक्रम के अतिथि तत्कालीन महापौर एजाज ढेबर जी और वार्ड के पार्षद अजीत कुकरेजा जी एवं समाज के गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति रही। मैंने तो बस एक छोटे से प्रोग्राम की कल्पना की थी पर प्रोग्राम जैसे-जैसे समय बितता गया कार्यक्रम भव्य रूप लेता गया। 

सबसे पहले कार्यक्रम के लिए हमारे यहां के कलाकार छोटे भाई जतिन तांडी से चर्चा किया जतिन नया कलाकार था उसने अपने साथियों के साथ कार्यक्रम करने की बात किया और सभी ने संबलपुरी सुपरस्टार के साथ कार्यक्रम करने उत्साहित थे। जब मैं भाई रुकू सोना से चर्चा किया कार्यक्रम के लिए तो पहले उन्होंने मना कर रहे थे कि नए  लोग के साथ काम कैसे होगा मुझे नहीं पता कैसे बजाएंगे। 

मैंने भाई बी गणेश राव डायरेक्टर बालाजी प्रोडक्शन हाउस की मदद से रुकू सोना जी को मनवा लिया कि आप यह कार्यक्रम जतिन  और उनके टीम के साथ कीजिए रुकू भाई भी मान गए.. 

यह तो हो गया कलाकार और साथी कलाकार उनकी तैयारी। अब बचा मंच और साउंड और लाइट की व्यवस्था। मंच और किराया भंडार के लिए मैंने हमारे बड़े भाई मोहन बुधोलिया जी को काम दिया और साउंड के लिए नेशनल साउंड वाले से भाई रिकी मोहन बाग की मदद से नेशनल साउंड को फाइनल किया। अब बचा लाइट की व्यवस्था इसके लिए मैंने सौरभ नायक की मदद से उनके मित्र जो लाइट का काम करते हैं उनकी मदद ली और हो गया कार्यक्रम की तैयारी। 

कार्यक्रम की शुरुआत मैं नहीं सोचा था कि मोतीलाल बाग जी को बुलवाकर कार्यक्रम करूंगा परंतु समय और स्थिति के हिसाब से मोतीलाल बाग जी भी पहुंचे रुकू सोना और मोतीलाल बाग जी की जुगलबंदी से कार्यक्रम सुपर डुपर हिट हो गया। आज भी उस कार्यक्रम की यूट्यूब में लाखों व्यूवर्स है। 

कार्यक्रम करने में कितना मेहनत लगता है कितना पैसा लगता है जो करता है उसे मालूम है किराए भंडार मोहन बुधेलिया जी का पेमेंट मैं साल भर बात किया था और उनसे वाद विवाद भी बढ़ गया था। 

लाइट वाले का पेमेंट भी दो-तीन महीने बाद किया था। खैर अंत भला तो सब भला कार्यक्रम हिट हुआ और कार्यक्रम के अतिथिगण और आमजन सभी उत्साहित हुए और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया अतिथि एजाज ढेबर ने कहा कोरोना काल, महामारी के बाद या पहला शानदार कार्यक्रम हुआ लोगों की खुशी देखते बन रही है।

उक्त कार्यक्रम को सफल करने में जतिन तांडी और उनकी टीम भाई बी गणेश राव एवं पार्षद अजीत कुकरेजा जी का भरपूर सहयोग मिला आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद आभार... 

आज भी मुझे पार्षद अजीत कुकरेजा जी कहते है इतना स्टैमिना लाते कहां से हो?

यह सही है, कि मैं जो सोचता हूं उसे पूरी शिद्दत के साथ करता हूं और जो जिम्मेदारी मिलती है उसे पूरा करता हूं। 

सफल कार्यक्रम करने के बाद महापौर एजाज ढेबर जी ने बीएसयुपी कॉलोनी में कार्य करवाने की घोषणा की जिसकी जानकारी अगले भाग में दूंगा...

सोमवार, 24 मार्च 2025

भाग 2 - संघर्ष और सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है. (तेलीबांधा बीएसपी कॉलोनी में घरों में पानी की व्यवस्था)

जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया था की अंशुल शर्मा जी के फोन किया मैं अपना काम छोड़कर तुरंत जगह पर पहुंचा और हमने पानी टंकी और 40 ब्लॉक सभी तरफ घूम कर व्यवस्था देखा.

और अब आगे....

अंशुल शर्मा जी ने फाइल बनाकर अपर आयुक्त आशीष टिकरिया जी ने आयुक्त सर से साइन करवा कर फाइल को पास करवाया और टेन्डर लगवाया, ठेकेदार गणेश भैया को काम मिला फाइल तो चल रहा था परंतु गणेश भैया ने जल्द से जल्द काम पूरा करने कार्य को शुरू किया और पाइपलाइन के माध्यम से पीने की पानी लोगों के घरों तक पहुंचा इसमें एक तकलीफ आ रही थी कि हम किचन में पानी की व्यवस्था चाह रहे थे, परंतु तेलीबांधा बीएसयुपी के ब्लॉक की संरचना के हिसाब से पीने का पानी किचन तक नहीं पहुंच पा रहा था मैंने कहा की हमारा मेन उदेश्य पानी ऊपर घर तक पहुंच जाए. 

ठेकेदार ने पूरा सहयोग किया और जल्दी पाइपलाइन की गई पर एक समस्या और आ रही थी पानी की व्यवस्था ऊपर टंकी में पानी दे रहे थे तो नीचे पीने का पानी नहीं हो पा रहा था टंकी में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता थी. अब क्या करें समझ नहीं आ रहा था. 

सब इंजीनियर अंशुल शर्मा जी से चर्चा करने पर इसका रास्ता निकाला गया कि नये बनी श्याम नगर पानी टंकी से बीएसयुपी में पानी टंकी पर पानी की सप्लाई दिया जाए जिससे पानी की यह समस्या समाप्त हो सके. परंतु तत्कालीन पार्षद कचरू साहू नहीं चाहते थे कि श्याम नगर पानी टंकी से बीएसयुपी में पानी मिले. 

फिर क्या था मैं भी जिद्दी था मैं भी ठान लिया था कि पानी तो लेकर रहूंगा. अंशुल शर्मा जी अमृत मिशन के इंजीनियर थे तो फाइल बनाने में दिक्कत नहीं हुआ और पाइप लाइन बिछाया गया तत्कालीन पार्षद महोदय को भी पता नहीं चला कि यह कैसे हो गया. 

हमारी मेहनत रंग लाई और हमें श्याम नगर नई पानी टंकी से बीएसयुपी में पाइपलाइन के द्वारा पानी उपलब्ध हो गया अब क्या था फिर पाइपलाइन चालू करने की देरी थी. तब तक चुनाव का समय आ गया. आचार संहिता के पहले अपनी चालू करने की समस्या थी. 

फिर क्या था हमें माननीय पार्षद महोदय अजीत कुकरेजा जी का मदद मिला और हमने पीने का पानी चुनाव से पहले चालू करवा लिया जिसका फायदा भी अजीत कुकरेजा जी को पार्षद चुनाव में मिला पार्षद अजीत कुकरेजा जी ने लगातार चुनाव के पहले ही बीएसयुपी कॉलोनी में काम करवाना चालू कर दिया था. चुनाव में पार्षद अजीत कुकरेजा जी ने सभी का दिल जीता चुनाव भी. 

अजीत कुकरेजा जी के पार्षद बनने के बाद बीएसयुपी कॉलोनी का अधिकतर काम आसानी से हो रहा था, संघर्ष करना नहीं पड़ रहा था इस कार्य में जितने भी साथियों का साथ मिला और अधिकारियों का साथ मिला और पार्षद अजीत कुकरेजा जी का पूरा सहयोग मिला हम सभी कॉलोनी वासी सदैव जिसने हमें सहयोग किया सभी अधिकारियों और पार्षद अजीत कुकरेजा जी के आभारी रहेंगे. 

बस यही थी बीएसयुपी कॉलोनी में पीने की पानी की व्यवस्था, कैसे पाइपलाइन बिछा, कैसे श्याम नगर पानी टंकी से पानी की व्यवस्था किया गया, आप लोगों के सामने हैं. फिर मिलेंगे...

बंटी निहाल की कलम से...



शनिवार, 22 मार्च 2025

संघर्ष और सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है. (तेलीबांधा बीएसपी कॉलोनी में घरों में पानी की व्यवस्था)

आज कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाना हुआ वहां मित्रों से मिलकर चर्चा कर रहा था तो देखा की पानी की व्यवस्था नीचे दिया गया है महिलाएं ऊपर के ब्लॉक में निवासर परिवारों को पीने का पानी नीचे आकर सीडी से उतरकर पानी भरकर ऊपर वापस सीढ़ी चढ़कर ले जाना पड़ता है यही उनकी आदत हो गई है मैंने अपने मित्र से पूछा कि आप लोग नगर निगम से बात करके पीने का पानी अपने किचन में क्यों नहीं लगते तो उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय विधायक पूर्व विधायक को लगातार बार-बार कहने का पर भी यह कार्य नहीं हो पाया तभी मुझे अपनी पुराने फलों की याद आई आप सभी के सामने यह वाक्य प्रस्तुत कर रहा हूं

यह उसे समय की बात है जब हम बोरिया कला हाउसिंग बोर्ड से वापस अपने तेलीबांधा बीएसपी कॉलोनी निवास करने वाले थे और लगातार बैठकों का दौर नगर निगम अधिकारियों के साथ चल रहा था हमारे घरों में पीने का पानी व्यवस्था नहीं था

मैंने सब इंजीनियर अंशुल शर्मा जी से बात किया 

मैंने कहा - हमें पीने का पानी किचन में दिया जाए ? 

अंशु शर्मा ने कहा- नगर निगम रायपुर द्वारा बनाएं बीएसयुपी योजना में किसी भी घरो में यह व्यवस्था नहीं दिया गया है यह मुश्किल है. 

मैंने कहा- मुश्किल है लेकिन नामुमकिन तो नहीं ?

अंशुल शर्मा ने मुझे सलाह दिया इसके लिए ऊपर के अधिकारियों से बात करके देखो. (आवास आवंटन के दौरान अंशुल शर्मा से मेरी अच्छी पहचान हो गई थी जो मुझे मार्गदर्शन और रास्ता बताते थे) 

मैंने ठान लिया था कि पीने का पानी तो मैं लेकर रहूंगा. 

एक दिन कलेक्टर महोदय से मिलने के लिए गया तत्कालीन कलेक्टर से मिलने पर अच्छी चर्चा हुई उन्होंने कहा आप लोगों का वहां भेजने से विकास का स्तर बड़ा है. हाँ थोड़ा तकलीफ हुईं पर जिस स्तिथि मैं आप लोग रह रहे थे उसमें सुधार तो हुआ. 

मैंने कहा - माननीय आपने इतना अच्छी व्यवस्था दिए परंतु इतनी अच्छी व्यवस्था रहते हुए क्या मतलब जब हम पानी के लिए वापस उसी झुग्गी बस्ती की तरह से फिर लड़ाई झगड़ा कर कर पानी भरेंगे एक दूसरे से हाथापाई कर गाली गलौज कर इतनी अच्छी व्यवस्था रहते हुए क्या मतलब. 

कलेक्टर महोदय ने कहा - क्या कहना चाहते हो साफ-साफ कहो?

मैंने बताया कि आदरणीय हमें मकान दिया जा रहा है परंतु उसमें पीने की पानी की व्यवस्था नीचे देने की बात हो रही है अब आप ही बताइए कि हम ऊपर से नीचे आकर पानी भरेंगे और पानी के लिए लड़ाई झगड़ा भी होगा आपसे आगरा है कि आप पीने की पानी की व्यवस्था हमारे घरों के किचन में दिया जाए.  

माननीय कलेक्टर महोदय ने तत्काल अपरायुक्त आशीष टिकरिया जी को फोन लगाकर संबंधित विषय पर कार्य करने के लिए कहा और मुझे मिलने के लिए भेज दिया. 

(मुझे अंदर ही अंदर बहुत खुशी हुई कि कलेक्टर महोदय ने मेरी बातों को समझा और हमारा काम हो जाएगा)

मैंने माननीय कलेक्टर महोदय को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया. 

(मैं खुशी-खुशी कलेक्टर कार्यालय से तुरंत नगर निगम अपरायुक्त से मुलाकात करने पहुंचा)

आशीष टिकरिया जी मानो मेरा इंतजार कर रहे थे उन्होंने तपाक से कहा इसके लिए मुझे मिल लेते कलेक्टर महोदय से मिलने का क्या जरूर था.

मैंने कहा आदरणीय आप नाराज ना हो कलेक्टर महोदय से मुलाकात के लिए गए थे तो मैं अपनी बातों को रख दिया मैं किसी का शिकायत करने नहीं गया था. 

अपर आयुक्त कार्यालय नगर निगम के अपने केबिन से फोन कर अंशुल शर्मा को बुलाया अंशुल शर्मा तुरंत केबिन में आए और मुझे बैठा देख मेरी ओर देखकर मुस्कुराए. 

आशीष टिकरिया सर ने कहा बंटी निहाल जी को कलेक्टर महोदय ने भेजा है इनका काम हो जाना चाहिए तुरंत इसकी फाइल बना और मुझे बताओ, अंशुल शर्मा सर ने अपने सिर को हिलाते हुए कहा जी.

केबिन से बाहर निकलते ही अंशुल शर्मा सर ने मुझे कहा तुम बहुत जिद्दी हो, अपना काम करना बहुत अच्छे से जानते हो, बहुत-बहुत बधाई ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीएसयुपी तेलीबांधा में पीने का पानी घरों घरों में लगेगा तुम्हारा मेहनत रंग लाया. 

कुछ दिन बाद अचानक मुझे फोन आया और अंशुल शर्मा सर ने साइट पर ठेकेदार को लेकर आने की बात कही और मुझे पहुंचने की बात कही

मैं अपना काम छोड़कर तुरंत जगह पर पहुंचा और हमने पानी टंकी और 40 ब्लॉक सभी तरफ घूम कर व्यवस्था देखा. 

आज इतने बरस बाद यह पल मुझे याद आया परंतु आज भी हमारे कॉलोनी में ऐसे लोग हैं जिन्हें पता ही नहीं की किसके कारण से पीने का पानी घरों तक पहुंचा. किसकी मेहनत से उनके घरों में पानी की व्यवस्था पहुंची खैर क्या करना हमें बस इतना खुशी होता है कि हम जो चीज को करना चाहते हैं उसे पूरा करते हैं. संघर्ष और सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है. 

इसके लिए मैं तत्कालीन कलेक्टर महोदय, तत्कालीन अपर आयुक्त महोदय एवं अंशुल शर्मा जी का धन्यवाद देता हूं.

परंतु आज कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की स्थिति देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. 

- बंटी निहाल की कलम से