रायपुर. नवभारत समाचार. तेलीबांधा प्रोजेक्ट के कारण विस्थापित किये गये सैंकड़ों परिवारों की ओर से बोरियाकला अस्थ्ज्ञायी विस्थापित निवासी संघ ने महापौर डा. किरणमयी नायक से अपना वादा पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है. संघ ने कहा कि अब तक नागरिकों ने नगर निगम एवं जिला प्रच्चासन को हर कदम पर सहयोग दिया हैं। कहीं ऐसा न हो कि नागरिक उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जायें।
संघ के अध्यक्ष धनेश्वर लहरी ने कहा कि तालाब के किनारे बसी तीन बस्तियों के सैकड़ों परिवारों को महापौर ने अच्छी आवास व्यवस्था देने का बीड ा उठाया है। जिसमें किसी प्रकार की राजनीति, छल-कपट एवं गुमराह करने की स्थिति निर्मित नहीं होने देने का वादा महापौर ने किया है। प्रभावितों के साथ महापौर ने कई बार बैठक की। प्रत्येक बिन्दुओं पर योजना की जानकारी दी गई। प्रभावितों ने महापौर व जिला प्रच्चासन के अफसरों को पूरा सहयोग दिया। बोरियाकला में आर्थिक बोझ बढ ने और असुरक्षा के बीच भी लोग रहने तैयार हो गये। जिंदगी भर की मेहनत से बनाये गये घर को टूटता देखने के बाद वे व्यवस्थापन का दंश झेल रहे हैं। इस उम्मीद में कि वादे के मुताबिक एक साल में योजना के मुताबिक आवास मिलेगा। किन्तु विभिन्न प्रकार के भ्रामक समाचारों से विस्थापितों को संदेह होने लगा है। संघ ने मांग की कि जल्द ही तेलीबांधा प्रोजेक्ट का काम तेज करें, अन्यथा शांतिपूर्ण सहयोग देने वाले उग्र कदम उठाने बाध्य होंगे। सौजन्य - नवभारत समाचार पत्र
1 टिप्पणी:
jab tak pradharashan nahi karoge tab tak koi sunwai nahi to sakti sarkar to pradharshan se hi sunti hai.
एक टिप्पणी भेजें