रायपुर (निप्र)। तेलीबांधा तालाब से विस्थापित होकर गए बोरियाकला गए लोग अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। नई जगह में पानी, बिजली और साफ-सफाई का अभाव है। शहर तक आने-जाने में लोगों के ४० से ६० खर्च हो रहे हैं। तेलीबांधा से जलविहार, उत्कल बस्ती, गंगानगर, सुभाषनगर के तकरीबन ८०० परिवारों को बोरियाकला में शिफ्ट किया गया। शिफ्टिंग के दौरान कई तरह से सुविधाएं देने की बात भी की गई थी, मगर आज तक सुविधाओं से लोग महरूम हैं। धनेश्वरी लहरी ने बताया कि आंधी से बिजली लाइन बंद हो गई है, मगर ३० घंटे बाद भी इसको सुधारा नहीं गया है। किसी का अहित नहीं होगाः निगम सभापति संजय श्रीवास्तव ने तेलीबांॅधा योजना का निरीक्षण करते हुए जनता का आश्वस्त किया है कि उनका किसी भी प्रकार से अहित नहीं होगा। शुक्रवार को देवारबस्ती, सुभाषनगर के लोगों ने उन्हें समस्याओं को लेकर अवगत कराया। सभापति ने निगम एवं जिला प्रशासन के साथ तेलीबांॅधा में तो़ड़फो़ड़ के बाद सकारात्मक रूप से इसके विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि खाली जमीन का सर्वे कर निगम और सरकार तालाब का सीमांकन कराएगी। - सौजन्य - नईदुनिया समाचार पत्र |
शनिवार, 28 मई 2011
बदइंतजामी से जूझ रहे तेलीबॉंधा विस्थापित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
sarkar ko bas khali karwana tha to kar liye ab unhe kya - lokesh raipur c.g.
एक टिप्पणी भेजें