हर तरीके से हमारे इरादों को आजमाऐंगी।
पर पुरी तरह से हम पर निर्भर करता है की हमें पानी बनकर उन मुश्किलों के साथ बह जाना है या तेल की बुंद बनकर पानी के उपर आ जाना है।
हर मुश्किल हर मुसीबत हमें और मजबुत बनाती है उसका आना उस बात का संकेत है कि हमे तेल की बुंद की तरह अपनी जिन्दगी में भी उपर उठना है।
हर मुश्किल से लड़ जाना है, हर नाकामी से भिड़ जाना है।
सफल बनना है, सफल बनना है।
सभार-हिमेश.काम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें